Sunday, December 6, 2015

नोट लो वोट दो

अब नेता बनना आसान हुआ
बिन कुछ किए ही नेता महान हुआ
क्या कलयुग आ गया है
हर नेता बोल रहा है
"नोट लो वोट दो"

हर तरफ हुए प्रचलित ये नारे 
अब सब फिरते है बनने को नेता मारे- मारे 

फिर वह हो चाहे शादीशुदा या हो कवारे
या हो लालू या हो भालू
सब बन जाते महान है
क्योकि सबका नारा यही है
"नोट लो वोट दो"

नेता अनपढ़ हो, चोर हो, डाकू हो या हो मवाली
या फिर उनकी ज़बान पर रहती हो गाली
पद पाने की लालसा में हर हद पार कर डाले
दसो गूँडो को प्रचार के लिए पाले
वे भासद दे ऐसा जैसे सच्चे नेता है
पर याद रखे वे सच्चे अभिनेता है
लगे वही करेंगे हमारी और समाज की सेवा
करेंगे जन की भली तरह से सेवा
इसी मे उनके मन को मिलेगा मेवा
पर वे नेता बनाने के बाद
चल दे अपनी शतरंज की चाल
मुकर पीछे हट जाए आपने भाषण  मे दिए वादे से
नकार दे अपनी सारी बात
यह खेल है धन का
क्यूकी हर नेता बोल रहा है
"नोट लो वोट दो"

आज जो दे अच्छा भाषण सो है नेता
अब तो डर है आधी आबादी बन बैठे न नेता
देखो क्यूकी नेता बनना आसान हुआ
बिन कुछ किए ही नेता महान हुआ
तुम जो बैठे इसे पढ़ रहे हो
अब तुम भी राजनीति मे पाव धरो
नेता का पद तुम स्वीकार करो
"नोट लो वोट दो"

No comments:

Post a Comment