Wednesday, November 23, 2016

पुरानी और नयी यादें

कुछ पुरानी यादों को तबाह किया है
नयी यादों की जगह जो बनानी है

कुछ रिस्तो को बेनाम किया है
अब नये रिस्ते जो निभाने है
कुछ बातें बस भूल गये है
नयी बातें जो कहनी है
कई बीते लम्हों को मिटाया है
कुछ और हसीन लम्हे जो गुज़ारने है
कुछ लोंगों को पीछे छोड़ा है
क्यूकी हमें आगे बढ़ना पड़ा है

सब आहिस्ता-आहिस्ता ही सही, असर तो हो रहा है
कुछ बदल रहा है और कुछ मैं बदल रही हूँ
कई पुरानी यादों को तबाह किया है
तभी तो नयी यादों की जगह बना पाई हूँ

Thursday, November 10, 2016

जंगली फूल

सिर्फ़ लाल गुलाब, गुलाबी कमल का फूल ही खूबसूरत नही होता I  कई बार जंगल में उगते रंग बिरंगे फूलों की वल्लरियाँ भी अति सुंदर होती है I कहने के लिए उनमें ख़ुशबू कम होती है पर इससे उनकी सुंदरता में कोई कमी नहीं आती I उन्हे संभालने या देखने की कोई ज़रूरी नही I जंगली फूल आपकी कल्पना की तरह ही होते हैI कभी भी कहीं भी पनप जाते हैI उनमें विकास की कोई सीमा नही होती I बस बढ़ती जाती है जैसे इंसान की imagination की कोई limit नहीं I कई बार इन जंगली फूलों से ईर्ष्या हो जाती  है, क्यूकी हमें तो इतनी रोक-टोक है और ये जंगली फूलों को किसी बात की कोई परवाह ही नहीं I जहाँ मन हुआ उस ओर हो गयी I बिल्कुल मनमौजी होती है  I