Saturday, October 8, 2016

ज़िंदगी परियो की कोई कहानी नही है
ज़िंदगी में तो बड़े उतार चढ़ाव होते है
 मुकाम पाने से पहले कई पढ़ाव होते है

*****

उसने कहा मैने सुना
मैने कहा उसने सुना
दोनो ने ना कोई सवाल किया 
ना तो कोई जवाब ही आया
और सब वैसा ही चलता गया

*****

प्यार तो एक एहसास है
दो लोंगों के बीच का अटूट विश्वास है
जाने क्यू फिर प्यार कई बार बनती बिसात है
कभी इसमे मिलती शय तो कभी मात है

*****

वो जताना भूल आए है
हम बहाना भूल आए है
बिन बोले ही 
सारा ज़माना भूल आए है

*****

No comments:

Post a Comment