“आज नही तो कभी नही” गौर करने वाली बात है I ये चाहे किसी भी संदर्भ में क्यूँ ना हो I एक ऐसा ही मौका मैं छोड़ आई हूँ I जानती हूँ मौके बार –बार नही मिलते I पर जब मौका छूट गया हैं तो अब पाना किसे है I उसकी परवाह किसे हैं I भूल जाओ और आगे बढ़ो I
**********************************
आज अपनी ही बात को काटती हूँ I मौके तो हज़ारों मिलते है पर व्यक्ति के आतमविश्वास की कमी या समाज के डर के कारण उसे ठुकरा देता है I मौके हर कदम पर आपके कदम से कदम मिलनें की बात करतें हैं पर यदि आपके कदम लड़खड़ा जाए या कोई अलग राह खोज़लें तो भला मौका क्या करेगा I उसे तो आपके रास्ते से हटाना ही पड़ेगा I
No comments:
Post a Comment