Thursday, May 19, 2016

आँखे भी camera सा काम करती है.........



आँखे भी camera सा काम करती है
रंगीन यादों को बड़े प्यार से capture करती है
आँखो के हिसाब से अपनी लेंस को adjust करती है 
अपनी convinience पर zoom in and zoom out करती है 
मनचाही पिक्चर को करती है click
फिर पल भर की देर मे करती है store 
बस इशारे भर से खींचती है अपनी ओर  
आँखें तो है दिल तक पहुचने का है एक single door 
ये तो हमेशा ही रहती है autofocus or colour balanced 
सब मिंटो मे हो जाता है save और recorded 
कैमरे से बढ़ियाँ है आँखो का Pixel
इसका funda है बिल्कुल simple
Eye's need no charger
They try to make life, little too larger
शायद आँखे कभी-कभी camera से भी बढ़ियाँ काम करती है
रंगीन यादों को बड़े प्यार से capture करती है

No comments:

Post a Comment