Saturday, July 8, 2017

उम्मीद


उम्मीद


कुछ उम्मीद, विश्वास से पूरी होती है
कुछ होकर भी अधूरी होती है
कभी ये रहे आधे-अधूरे किस्से
कभी ये बने, बटे हुए हिस्से
कुछ किस्मत से हो जाती है पूरी
पर यह हमेशा हो ये नही ज़रुरी
ये इतनी दूर भी नही और इतनी पास भी नही
हमारी चाहत मे समुंदर जितनी गहरी प्यास जो नही..!

***

No comments:

Post a Comment