Sunday, April 16, 2017

सात


आठ से पहले और छह के बाद
आता है दिनांक सात


ब्रह्मांड ने हमारे लिए कई रहस्य है छोड़े
हमारे जीवन को सात के कई पहलू से है जोड़े

जैसे साप्ताह में होते है सात दिन
कभी देखा है सप्तऋषि सात सितार्रों के बिन

मानव का लेना सात जनम
सात सुरों का संगम
सप्त सुर से हज़ारो शब्द और राग है निकलते 
और वातावरण में है जा मिलतें

शादी के सात वचन और फेरे
सतरंगी इंद्रधनुष आकाश को अपनी बदली मे जा घेरे

ये कितनी विचित्र है बात 
विश्‍व में अजूबे है सात
महाद्वीप है सात
महासागर भी तो है सात
स्वर्ग की सीढ़ी के पायदान है सात

अंक सात की कई है विशेषता
जीवन में लाता है कितनी सहजता 

सात में है अलौकिक शक्ति
कई साधू- संत करते है इसकी भक्ति

सात अंक है बड़ा प्रभावी
कई रहस्यो की ये है चाभी

No comments:

Post a Comment