आता है दिनांक सात
ब्रह्मांड ने हमारे लिए कई रहस्य है छोड़े
हमारे जीवन को सात के कई पहलू से है जोड़े
जैसे साप्ताह में होते है सात दिन
कभी देखा है सप्तऋषि सात सितार्रों के बिन
मानव का लेना सात जनम
सात सुरों का संगम
सप्त सुर से हज़ारो शब्द और राग है निकलते
और वातावरण में है जा मिलतें
शादी के सात वचन और फेरे
सतरंगी इंद्रधनुष आकाश को अपनी बदली मे जा घेरे
ये कितनी विचित्र है बात
विश्व में अजूबे है सात
महाद्वीप है सात
महासागर भी तो है सात
स्वर्ग की सीढ़ी के पायदान है सात
अंक सात की कई है विशेषता
जीवन में लाता है कितनी सहजता
सात में है अलौकिक शक्ति
कई साधू- संत करते है इसकी भक्ति
सात अंक है बड़ा प्रभावी
कई रहस्यो की ये है चाभी
No comments:
Post a Comment