मेरा ख्याल बन गये हो तुम
दिन - रात जहन से ना जायें,
वो एहसास बन गये हो तुम
एक हसीन मुलाकात बन गये हो तुम
मेरे लबों पे आने वाली प्यारी मुस्कान बन गये हो तुम
हां ! मेरे दिल में घर कर रहे हो तुम
मेरा ख्याल बन गये हो तुम
दिन - रात जहन से ना जायें,
वो एहसास बन गये हो तुम
मेरे राह की मंज़िल बन गये हो तुम
मेरा चैन और सुकून बन गये हो
हां ! अब मेरा प्यार बन गये हो तुम
मेरा ख्याल बन गये हो तुम
दिन - रात जहन से ना जायें,
वो एहसास बन गये हो तुम
No comments:
Post a Comment