Saturday, July 20, 2019

अजब हाल

कुछ अजब सा हैं हाल 
उनसे मिलने के बाद
शायद कोई बात अब भी अधूरी रह गयी 
इतनी बातों के बीच भी कुछ बात बिनबोली रह गयी 

उन्हें क्या मालूम उनका असर हम-पर कैसा पड़ता जा हैं
हमसे ज़्यादा अब उनका रंग हम-पर चढ़ता जा रहा हैं

वो हर बार संग छोड़ जाते हैं-
कुछ खूबसूरत सी याद
मानो हो हमारी प्यारी पहली मुलाकात
जैसे उनका हर पल ना होकर भी होना मेरे साथ

कुछ ऐसा सा हैं हाल 
उनसे मिलने के बाद
शायद वहा भी उनका होगा यही हाल    

No comments:

Post a Comment