उनसे मिलने के बाद
शायद कोई बात अब भी अधूरी रह गयी
इतनी बातों के बीच भी कुछ बात बिनबोली रह गयी
उन्हें क्या मालूम उनका असर हम-पर कैसा पड़ता जा हैं
हमसे ज़्यादा अब उनका रंग हम-पर चढ़ता जा रहा हैं
वो हर बार संग छोड़ जाते हैं-
कुछ खूबसूरत सी याद
मानो हो हमारी प्यारी पहली मुलाकात
जैसे उनका हर पल ना होकर भी होना मेरे साथ
कुछ ऐसा सा हैं हाल
उनसे मिलने के बाद
शायद वहा भी उनका होगा यही हाल
No comments:
Post a Comment