Saturday, August 24, 2019

Ehsaas (एहसास)

Kuch ehsaas hone laga hai
Tu mujhse dur hokar bhi
Mere paas hone laga hai
Banane lage hai mere lamhe aur bhi behtar
Mere naseeb se tu jo judane laga hai
Na chahte hue bhi bahut kuch ab badalne laga hai
Kuch ehsaas hone laga hai 

___________________________

कुछ एहसास होने लगा है
तू मुझसे दूर होकर भी
मेरे पास होने लगा है
बनने लगे है मेरे लम्हे और भी बेहतर
मेरे नसीब से तू जो जुड़ने लगा है
ना चाहते हुए भी बहुत कुछ अब बदलने लगा है
कुछ एहसास होने लगा है  

Saturday, July 20, 2019

अजब हाल

कुछ अजब सा हैं हाल 
उनसे मिलने के बाद
शायद कोई बात अब भी अधूरी रह गयी 
इतनी बातों के बीच भी कुछ बात बिनबोली रह गयी 

उन्हें क्या मालूम उनका असर हम-पर कैसा पड़ता जा हैं
हमसे ज़्यादा अब उनका रंग हम-पर चढ़ता जा रहा हैं

वो हर बार संग छोड़ जाते हैं-
कुछ खूबसूरत सी याद
मानो हो हमारी प्यारी पहली मुलाकात
जैसे उनका हर पल ना होकर भी होना मेरे साथ

कुछ ऐसा सा हैं हाल 
उनसे मिलने के बाद
शायद वहा भी उनका होगा यही हाल    

Monday, June 3, 2019

कुछ इशारा तो ज़रूर है

कुछ इशारा तो ज़रूर है
कोई बिन कहे ही हुआ हमारा तो ज़रूर है

बात इतनी आगे ना बढ़ती 
अगर आँखों की मंज़ूरी ना होती
कहकर भी ना कहना उनकी आदत है
इसीलिए हमने समझकर भी ना समझना अपनी आदत बना ली

कुछ इशारा तो ज़रूर है
कोई बिन कहे ही हुआ हमारा तो ज़रूर है

बात ऐसे ही हवाओं में नहीं घुलती
दिल का दरवाजा कहीं से खुला तो ज़रूर है
उनकी कही हर बात, लब पर ले आती है मीठी सी मुस्कान
पता ही नहीं चला कब वो घर कर गया कम्बक़्त दिल ए नादान

कुछ इशारा तो ज़रूर है
कोई बिन कहे ही हुआ हमारा तो ज़रूर है