Thursday, November 10, 2016

जंगली फूल

सिर्फ़ लाल गुलाब, गुलाबी कमल का फूल ही खूबसूरत नही होता I  कई बार जंगल में उगते रंग बिरंगे फूलों की वल्लरियाँ भी अति सुंदर होती है I कहने के लिए उनमें ख़ुशबू कम होती है पर इससे उनकी सुंदरता में कोई कमी नहीं आती I उन्हे संभालने या देखने की कोई ज़रूरी नही I जंगली फूल आपकी कल्पना की तरह ही होते हैI कभी भी कहीं भी पनप जाते हैI उनमें विकास की कोई सीमा नही होती I बस बढ़ती जाती है जैसे इंसान की imagination की कोई limit नहीं I कई बार इन जंगली फूलों से ईर्ष्या हो जाती  है, क्यूकी हमें तो इतनी रोक-टोक है और ये जंगली फूलों को किसी बात की कोई परवाह ही नहीं I जहाँ मन हुआ उस ओर हो गयी I बिल्कुल मनमौजी होती है  I


No comments:

Post a Comment